दोस्तों हम सब बस यही सोचते रहते हैं कि हमें कहीं ना कहीं से पैसा मिल जाएं। और उन पैसों से हम अपना कोई काम शुरू कर सकें। दोस्तों अगर हमारे पास पैसे हो तो हमारी सारी परेशानियां दूर हो जाती है। और अगर पैसे ना हो तो बहुत सारी परेशानियां वैसे ही जन्म ले लेती है। क्या दोस्तों आपके सामने भी पैसों को लेकर बहुत सारी दिक्कतें आ रही है। क्या आप अपना कोई काम शुरू नहीं कर पाते। क्या आपको भी अपने बच्चों के स्कूल या कॉलेज की फीस भरनी है। क्या आप भी अपने बच्चों का भविष्य सफल बनाना चाहते हैं। क्या आप अपने बच्चों को वो हर एक खुशी देना चाहते हैं जो उन्हें मिलनी चाहिए। क्या आप भी अपने बच्चों की हर एक इच्छा पूरी करना चाहते हैं। क्या आप अपनी वो सारी परेशानियां दूर करना चाहते हैं जो आपके सामने खड़ी हैं। क्या आप भी चाहते हैं कि मेरा अपना खुद का घर हो। अपना खुद का बिजनेस हो। और मुझे कभी भी दूसरों के सामने पैसों के लिए हाथ फैलाने ना पड़े। दोस्तों आप घबराइए मत आपकी वो हर एक इच्छा पूरी होगी जो आप चाहते हैं। दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाला हूं जो आपकी सारी परेशानियां दूर कर देगा। दोस्तों जिस क्रेडिट कार्ड की आज मैं बात कर रहा हूं उस क्रेडिट कार्ड का नाम है Axis Bank ACE Credit Card दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Axis Bank Credit Card क्या हैं, Axis Bank ACE Credit Card के Features and Benefits क्या हैं, Axis Bank ACE Credit Card किस-किस को मिलेगा, Axis Bank ACE Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Axis Bank ACE Credit Card की फीस क्या है, Axis Bank ACE Credit Card पर कितने रुपए की लिमिट मिलेगी, Axis Bank ACE Credit Card लेने के फायदे क्या-क्या है, Axis Bank ACE Credit Card का इस्तेमाल कहां-कहां पर कर सकते हैं, Axis Bank ACE Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
विषय चुने
Axis Bank ACE Credit Card क्या हैं?
दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड हाल ही में लोंच किया गया है। इस क्रेडिट कार्ड का लुक देखने में बहुत अच्छा है। दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड लाखों लोगों के पास हैं और आप भी इसे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों इस क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी पता कर लेते हैं।
Axis Bank ACE Credit Card के Features and Benefits क्या हैं?
Unlimited Cashback on every spend
अगर आप Google Pay के थ्रू किसी भी प्रकार का Bill payment करते हैं तो आपको 5% का Cashback मिलेगा। अगर आप Swiggy, Zomato and Ola से किसी भी प्रकार का Payment करते हैं तो आपको 4% का Cashback मिलेगा। अगर आप इस कार्ड का और कहीं पर भी यूज करते हैं तो आपको 2% का Cashback मिलेगा।
Lounge Access
4 Lounge Access आपको हर साल फ्री में मिलेंगे। और आप उन्हें Enjoy कर सकते हैं।
Fuel Surcharge Waiver
दोस्तों आपको किसी भी Petrol pump पर जो 1% का Surcharge Waiver देना पड़ता था वो माफ कर दिया जाएगा। लेकिन Condition यह है कि आपको Petrol 400 से 4000 के बीच का डलवाना पड़ेगा। और आपको Maximum Benefit आपको 500 रुपए का मिलेगा।
Dining Delights
Dining Delights में आपको 20% तक का Off मिल सकता है।
Convert purchases to EMI
यहां पर आप अपनी किसी भी तरह की Payment को EMI में Convert कर सकते हैं। लेकिन आपकी Transaction 2500 या इससे ऊपर होनी चाहिए।
Axis Bank ACE Credit Card किस-किस को मिलेगा?
- आपकी आयु 18 से 70 के बीच की होनी चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
Axis Bank ACE Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- पैन कार्ड फोटोकॉपी
- रंगीन फोटो
- Latest Payslip
- Bank Statement
- Proof of income
- Passport, Driving License, Voter ID Card, Aadhaar Card इनमें से कोई एक।
Axis Bank ACE Credit Card की फीस क्या है?
दोस्तों इस क्रेडिट कार्ड की Joining फीस 499 रुपए है और इस कार्ड की Annual फीस भी 499 रुपए है। लेकिन अगर आप 45 दिनों के अंदर 10,000 रुपए का Transaction करते हैं तो आपको 499 रुपए वापस से Cashback मिल जाएंगे। और अगर आप इस कार्ड से एक साल में 2,00,000 रुपए का Transaction करते हैं तो आपकी Annual फीस माफ कर दी जाएगी। इस क्रेडिट कार्ड पर Finance Charge per month 3.6% और सालाना 52.86% लगेगा।
Axis Bank ACE Credit Card कैसे अप्लाई करें?
- Axis Bank ACE Credit Card अप्लाई करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अप्लाई करने वाले पेज पर आ जाएंगे।
- सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है। अगर है तो Yes पर क्लिक करें। अगर नहीं तो No पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी।
- फिर आपको नीचे चेक बाॅक्स में राइट क्लिक करके Send OTP पर क्लिक कर देना है। फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। जिसे डालकर Next पर क्लिक कर देना है।
- पर्सनल डिटेल्स देने के बाद अब आपको प्रोफेशनल डिटेल्स देनी होगी। जिसमें कंपनी का नाम और सालाना इनकम की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आप जहां पर जाॅब करते हैं वहां का पैन कोड और Nationality की डिटेल्स देनी होगी। फिर आपको नीचे चेक बाॅक्स में राइट क्लिक करके Submit पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको एक एप्लिकेशन आईडी नंबर दिया जाएगा। और आपकी एप्लिकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
- फिर 24 घंटों के अंदर Axis Bank की तरफ से एक कॉल आएगा। जिसमें आपके Document Verify किए जाएंगे।
- फिर आपको बता दिया जाएगा कि Axis Bank ACE Credit Card आपको मिलेगा या नहीं।
- अगर आपका क्रेडिट कार्ड अप्रव हों जाता है तो आपको 15 दिन के अंदर ही अपने घर पर क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Axis Bank Credit Card क्या हैं, Axis Bank ACE Credit Card के Features and Benefits क्या हैं, Axis Bank ACE Credit Card किस-किस को मिलेगा, Axis Bank ACE Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Axis Bank ACE Credit Card की फीस क्या है, Axis Bank ACE Credit Card पर कितने रुपए की लिमिट मिलेगी, Axis Bank ACE Credit Card लेने के फायदे क्या-क्या है, Axis Bank ACE Credit Card का इस्तेमाल कहां-कहां पर कर सकते हैं, Axis Bank ACE Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। अगर आपका कोई भी डाउट या सवाल रह गया हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं। आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया!