दोस्तों आज जिसे देखो वो ही पैसे कमाने में लगा हुआ है। हर कोई कुछ ना कुछ करके पैसे कमाना चाहता है। दोस्तों हर कोई यही चाहता है कि या तो मेरे पास नौकरी हो या फिर कोई ऐसा काम हो जिससे हमारे घर में पैसे आए। हर किसी को सिर्फ और सिर्फ पैसे चाहिए। दोस्तों ये तो आप भी जानते हैं कि आज के समय में बिना पैसों के कुछ नहीं हो सकता। अगर कोई भी काम करना हो तो हमारे पास सबसे पहले पैसे होने चाहिए। पैसे की मदद से हम सब कुछ कर सकते हैं। पैसा एक ऐसी चीज है जिससे हम हर खुशी खरीद सकते हैं। पैसे से हम हर ऐशों आराम खरीद सकते हैं। पैसे से हम अपनी जिंदगी बहुत ही अच्छे तरीके से जी सकते हैं। दोस्तों आप सब क्रेडिट कार्ड के बारे में तो जानते ही हैं। क्रेडिट कार्ड एक ऐसी चीज है जिससे आपके पास हमेशा पैसे रहेंगे। आज मैं ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने वाला हूं जो आपकी हर समय मदद करेगा। जिस क्रेडिट कार्ड की आज मैं बात कर रहा हूं उस क्रेडिट कार्ड का नाम है CASHBACK SBI Credit Card दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि CASHBACK SBI Credit Card क्या है, CASHBACK SBI Credit Card के Features and Benefits क्या हैं, CASHBACK SBI Credit Card किस – किस को मिलेगा, CASHBACK SBI Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, CASHBACK SBI Credit Card लेने के फायदे क्या-क्या हैं, CASHBACK SBI Credit Card का इस्तेमाल कहां – कहां पर कर सकते हैं, CASHBACK SBI Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
CASHBACK SBI Credit Card क्या है?
दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड हाल ही में लोंच किया गया है। इस क्रेडिट कार्ड के Features and Benefits बहुत ही अच्छे हैं। इस क्रेडिट कार्ड का लुक देखने में बहुत ही अच्छा है। इस क्रेडिट कार्ड का अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है। तो चलिए इसकी सारी जानकारी पता कर लेते हैं।
CASHBACK SBI Credit Card के Features and Benefits क्या हैं?
Card Cashback
- अगर आप कहीं से भी Online कुछ भी खरीदते हैं तो आपको 5% का Cashback मिलेगा।
- अगर आप Offline utility bill payment पर spend करेंगे तो आपको 1% का Cashback मिलेगा।
- Rant Payments, Wallet Loads, Merchant EMIs, Cash Advances, Balance Transfer Encash and Flexibly पर आपको किसी प्रकार का कोई Cashback नहीं मिलेगा।
- हर महीने आप Cashback के रूप में 10,000 रुपए earn कर सकते हैं।
Complimentary Domestic Lounge
यहां पर एक साल में आपको 4 Complimentary Domestic Airport Lounge visits देखने को मिलेगी।
Fuel Surcharge Waiver
यहां पर आपको 1% का Fuel Surcharge Waiver मिलेगा। लेकिन आपकी Minimum transaction 500 से 3,000 के बीच होनी चाहिए।
Add On Card
यहां पर आप अपने Card के साथ तीन कार्ड और Add कर सकते हैं। लेकिन उनकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए।
EMI Convert
आप अपनी कोई भी transaction को EMI में Convert कर सकते हैं।
CASHBACK SBI Credit Card किस – किस को मिलेगा?
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 18 से 65 के बीच होनी चाहिए।
- आपकी हर महीने की कमाई 20 हजार रुपए होनी चाहिए।
CASHBACK SBI Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- Identity Proof
- Address Proof
- Income Proof
CASHBACK SBI Credit Card की फीस क्या है?
दोस्तों इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर किसी प्रकार की कोई Joining फीस नहीं लगती। हां इस क्रेडिट कार्ड पर Annual फीस जरूरत लगती है और वो है 999 रुपए लेकिन अगर आप एक साल में 2 लाख रुपए की transaction कर देते हैं तो आपको किसी प्रकार की कोई Annual फीस नहीं देनी।
CASHBACK SBI Credit Card को लेने के लिए कैसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अप्लाई करने वाले पेज पर आ जाएंगे।
- सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है अगर है तो Yes पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो No पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी।
- फिर आपको नीचे चेक बाॅक्स में राइट क्लिक करके Send OTP पर क्लिक कर देना है।
- पर्सनल डिटेल्स देने के बाद अब आपको प्रोफेशनल डिटेल्स देनी होगी। जिसमें आपको कंपनी का नाम और सालाना इनकम की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आप जहां पर जाॅब करते हैं वहां का पैन कोड नंबर और Nationality की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपको नीचे चेक बाॅक्स में राइट क्लिक करके Submit पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको एक एप्लिकेशन आईडी नंबर दिया जाएगा और आपकी एप्लिकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
- फिर 24 घंटों में SBI Bank की तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपके Documents Verify किए जाएंगे।
- फिर आपको बता दिया जाएगा कि CASHBACK SBI Credit Card मिलेगा या नहीं।
- अगर आपका क्रेडिट कार्ड अप्रुव हो जाता है तो आपको 15 दिन के अंदर ही अपने घर पर क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि CASHBACK SBI Credit Card क्या है, CASHBACK SBI Credit Card के Features and Benefits क्या हैं, CASHBACK SBI Credit Card किस – किस को मिलेगा, CASHBACK SBI Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, CASHBACK SBI Credit Card लेने के फायदे क्या-क्या हैं, CASHBACK SBI Credit Card का इस्तेमाल कहां – कहां पर कर सकते हैं, CASHBACK SBI Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। दोस्तों आज की इस पोस्ट में इतना ही मिलते हैं एक और ऐसी ही पोस्ट में। अगर आपका कोई भी डाउट या सवाल रह गया हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं। आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया!